कवर्धा : जनपद सचिवों ने पंचायत सीईओ और करारोपण अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं दोनो ही अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.
कवर्धा : हड़ताल पर गए पंचायत सचिव, दो अधिकारियों को हटाने की मांग की - हड़ताल पर गए पंचायत सचिव
कवर्धा में पंचायत सचिव जनपद पंचायत सीईओ और करारोपण अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. सचिवों ने दोनों ही अधिकारियों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
जनपद सचिव संघ का आरोप है कि, 'कवर्धा के जनपद पंचायत सीईओ पन्नालाल धुर्वे और करारोपण अधिकारी मधुसूदन सोनी, सचिवों को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. साथ ही संघ ने शासकीय योजनाओं के तहत ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्य के लिए दोनों पर राशि मांगने का आरोप भी लगाया है.
अधिकारियों के इस प्रताड़ना से तंग आकर सचिव संघ ने दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग की है. साथ ही अपनी इस मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.
पंचायत सचिवों के हड़ताल पर जाने के चलते पंचायत में होने वाले सभी निर्माण कार्य ठप हो गए हैं, जिसके चलते सभी सरकारी योजनाएं बाधित हो रही हैं.