छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सरकार को सद्बुद्धि देने सचिवों ने यज्ञ कर दी आहुति

पंचायत सचिवों के साथ रोजगार सहायकों ने शासन को समृद्धि देने के लिए यज्ञ का आयोजन किया. पंडरिया के सचिव और रोजगार सहायक मांगो को पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री के लिए सत्यबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया.

panchayat secretary and employment assistant warned different types of protest
यज्ञ

By

Published : Jan 5, 2021, 9:10 PM IST

कवर्धा: जनपद पंचायत पंडरिया अंतर्गत पंचायत सचिवों के साथ रोजगार सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य चौपट हो गए हैं. मुख्य रूप से विद्या पेंशन, रोजगार गारंटी, गोदान योजना सहित अनेक कार्य बाधित हो गए हैं.

सचिव रोजगार सहायक अपनी मांगों को लेकर संयुक्त रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर आये हैं. सचिवों के बाद रोजगार सहायकों की हड़ताल से पंचायतों में कई दिनों से ताला लटक गया है. सारे कार्य ठप पड़े हुए हैं. पंचायत सचिव संघ 26 दिसम्बर से अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. वहीं रोजगार सहायक अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर 30 दिसम्बर से सचिव के साथ संयुक्त रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसका सीधा असर पंचायतों में मनरेगा सहित अनेक कार्य वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जन्म मृत्यु पंजीयन हो या गांव के विकास कार्यो पर बहोत ज्यादा असर पड़ा.

पढ़ें :पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने दी उग्र आंदोलन की चेतावानी

पंचायत सचिवों की मांग

  • पंचायत सचिवों की मांग है कि परीक्षा अवधि के 2 साल पूरा करने वाले सचिवों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए.
  • रोजगार सहायक तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जल्द उनकी मांगों पर विचार किया जाए.
  • ग्रेड पर निर्धारण कर नियमितीकरण किया जाए.
  • ग्राम पंचायतों को नगर निगम/नगर पंचायत में शामिल किया जा रहा है.
  • ग्राम रोजगार सहायकों को संबंधित निकाय में शामिल किया जाए.
  • अन्य रिक्त ग्राम पंचयत में सेवा पर रखा जाए.
  • ग्राम रोजगार सहायकों को सचिव पद पर वरियता के आधार पर सीधी भर्ती की जाए.
  • पंचायत सचिव प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं.

रोजगार सहायकों की मांग

  • ग्रेड के निर्धारण पर वेतनमान मिलना.
  • सहायक सचिव घोसित कर सचिव की भर्ती में सीधी नियुक्ति.
  • ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत या नगर निगम में शामिल किया जाता है तो जो अभी के रोजगार सहायक है उन्हें सीधे रोजगार सहायक में सम्मिलित करना

रोजगार सहायक संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष परमेश्वर सोनवानी ने बताया कि उनकी एक ही मांग है कि उनके वेतन का निर्धारण कर उन्हें नियमित किया जाए. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारी को नियमित करने की बात कही थी, जबकि 2 वर्ष बीतने के बाद भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. आंदोलन में सचिवों सहित सभी रोजगार सहायक शामिल रहे. सचिव मिलाप सिंह ने बताया कि शासन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है. इसके कारण शासन को समृद्धि देने के लिए यज्ञ किया गया. इसी कारण आज जनपद पंचायत पंडरिया के सभी सचिव और रोजगार सहायक मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री को मांगो को पूर्ण करने के लिए सत्यबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details