कवर्धा:पंडरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत घुरपेंड्री व पंचायत दामापुर में उपचुनाव शांतिपूर्ण हुआ. Panchayat by election सोमवार शाम को परिणाम की घोषणा तहसीलदार सुनील कुमार पिपडे ने की. मनोज जांगड़े ग्राम पंचायत घुरपेंड्री के सरपंच चुने गए. elected Sarpanch on the vacant seat खास बात यह रही की चुनाव में पुरुषों के बराबर महिलाओं की भागीदारी भी रही.
पुरुषों के बराबर रही महिलाओं की भागीदारी: चुनाव को लेकर पुलिस व्यवस्था चुस्त थी. बूथ छावनी के रूप में तब्दील था. मतदान को लेकर पुरुष के साथ ही महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा करते हुए मतदाताओं को लुभाने में लगे रहे. शाम को मतदान के कुछ समय बाद मतगणना की गई. परिणाम को लेकर ग्रामीण पसंदीदा प्रत्याशी की जीत व हार को लेकर चर्चा करते रहे.
Surajpur latest news :प्रेमनगर नगर पंचायत में उपचुनाव, कांग्रेस भाजपा में सीधी टक्कर
सरपंच बने मनोज तो शिवा मोहले चुने गए पंच: ग्राम पंचायत घुरपेंड्री में सरपंच पद रित होने के कारण सोमवार को मतदान हुआ. ग्राम घुरपेंड्री में दो बूथों 284 और 285 पर वोट पड़े तो वहीं आश्रित ग्राम बसनी के बूथ नंबर 286 पर मतदान हुआ. सरपंच पद पर मनोज जांगड़े ने जीत हासिल की तो वहीं ग्राम पंचायत दामपुर के वार्ड नंबर 1 में पंच पद के लिए मतदान हुआ. इसमें शिवा मोहले ने जीत हासिल की. ग्राम पंचायत घुरपेंड्री के नवनिर्वाचित सरपंच (newly elected sarpanch) मनोज जांगड़े ने जीत के लिए ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया और ग्राम पंचायत घुरपेंड्री व आश्रित ग्राम बसनी में मिल जुल कर विकास करने की बात कही।
घुरपेंड्री बूथ क्रमांक- 284 पर (सरपंच पद)
वर्ग | टोटल | महिला | पुरुष |
मतदाता | 383 | 180 | 203 |
वोट पड़े | 274 | 129 | 145 |
प्रतिशत | 71.54 | 71.6 | 71.4 |