छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: अवैध परिवहन करते 800 क्विंटल धान जब्त, फर्जी किसानों को दी चेतावनी - समर्थन मूल्य पर धान खरीदी

कवर्धा जिला प्रशासन की कृषि उपज मंड़ी की सयुंक्त टीम ने अवैध परिवहन करते 800 क्विंटल धान को जब्त किया है. इसमें छापेमारी की टीम ने चिल्फी, सिवनीकला, शीतलपानी, झलमला और रेंगाखार में बड़ी कार्रवाई की है.

अवैध परिवहन करते 800 क्विंटल धान जब्त

By

Published : Nov 15, 2019, 9:56 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 12:03 AM IST

कवर्धा: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होते ही कोचिए भी सक्रिय हो जाते हैं. हर साल धान खरीदी केंद्रों में अवैध रूप से धान खपाई जाती है. इसी कड़ी में कोचियों पर लगाम कसने बोडला में एसडीएम, कृषि उपज मंडी की टीम और तहसीलदार ने बड़ी कार्रवाई की है.

अवैध परिवहन करते 800 क्विंटल धान जब्त

जांच के दौरान बिना किसी दस्तावेज के अवैध धान का परिवहन करने के कारण चिल्फी, सिवनीकला, शीतलपानी, झलमला, रेंगाखार में बड़ी कार्रवाई की गई. कृषि उपज मंडी की संयुक्त टीम ने कई गोदामों को सील कर दी है. इस दौरान 8 कोचियों के साथ धान की 1988 बोरी में तकरीबन 800 क्विंटल धान के साथ तीन वाहनों को भी जब्त किया गया है.

फर्जी किसानों को प्रशासन की चेतावनी
कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिले में लगातार चेकिंग की जा रही है. अभी नेवारी गांव में भी टीम ने एक व्यापारी की दुकान से 90 बोरी धान को जब्त की है. जिन किसानों ने पंजीयन गलत ढंग से कराया है. वह अभी से जानकारी दें. अगर गलत तरीके से धान बेचते पाया गया, तो प्रशासन उन पर शख्त कार्रवाई होगी.

Last Updated : Nov 16, 2019, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details