कबीरधाम:कवर्धाजिला समेत प्रदेश भर में धान खरीदी का अंतिम दौर चल रहा है. समर्थन मूल्य में धान खरीदी को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में बचे हुए धान को लेकर पंजीकृत किसान सोसायटी पहुंच रहे हैं. जिसके चलते सोसायटी में एकाएक धान का आवाक बढ़ गया है. प्रशासन की टीम धान खरीदी के साथ-साथ उठाव भी कंप्लीट करने में जुटी हुई है.
धान खरीदी का 80 फीसदी टारगेट पूरा: पिछले दिनों कलेक्टर जनमेजय महोबे ने धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया था. इस, दौरान उन्होंने धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से लगातार धान उठाव में तेजी आई है. कबीरधाम जिले के 108 धान खरीदी केन्द्रों में 5 लाख 37 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी होनी है. जिसमें से 04 लाख 24 हजार मीट्रिक टन से अधिक यानी 80 फीसदी खरीदी की जा चुकी है. वहीं उठाव भी लगभग 60 फीसदी हो चुका है. साथ ही 2 लाख 50 हजार टन धान उठाव के लिए डीइओ काटा गया है.