छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धाः धान खरीदी केंद्रों से नहीं हो रहा है उठाव, किसानों में बढ़ने लगी परेशानी - Stop giving tokens to farmers

कवर्धा के बिड़ोरा धान खरीदी केंद्र में धान का उठाव नहीं होने से प्रबंधक ने किसानों को टोकन देना बंद कर दिया है.

paddy not lifting from societies
खरीदी केंद्रों से धान का उठाव नहीं

By

Published : Jan 3, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 8:27 AM IST

कवर्धाः जिले के कई धान खरीदी केंद्रों में धान का उठाव नहीं किए जाने के कारण धान का जमाव हो गया है. धान के बढ़ते जमाव को देखते हुए केंद्र में टोकन काटा जाना बंद कर दिया गया है. ताकि किसान धान लेकर केंद्र में न आए. जल्द ही धान का उठाव नहीं किया गया है तो जिले में धान खरीदी रोका जा सकता है.

खरीदी केंद्रों से धान का उठाव नहीं

किसानों की समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले तो धान खरीदी प्रारंभ करने मे देरी अब धान का उठाव नहीं किए जाने से खरीदी बंद होने की स्थिति बनने लगी है. ऐसे में किसान चिंतित दिखने लगे हैं.

किसानों को टोकन देना बंद
लोहारा विकासखंड के बिड़ोरा में धान खरिदी केंद्र के प्रभारी ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर धान का उठाव नहीं हो रहा है. इस वजह से खरीदी बंद कर दिया गया है. इसके अलावा किसानों का टोकन नहीं दिया जा रहा है. जिससे केंद्र में धान का आवक रोका जा सके.

धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था से किसान परेशान
दरअसल कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अपने वादे के मुताबिक सरकार ने धान के समर्थन मूल्य 2500 रुपए प्रति क्विंटल की है. समर्थन मूल्य के बढ़ने से किसान धान बेचने मंडी तक पहुंचे. लेकिन सोसायटी से धान का उठाव नहीं होने से प्रबंधन ने किसानों को टोकन देना बंद कर दिया है. पहले किसान देर से धान खरीदी को लेकर परेशान थे, लेकिन केंद्रों से धान परिवहन नहीं होने से प्रबंधक अब धान खरीदी में रोक लगने से परेशान नजर आ रहे हैं. बारिश की वजह से किसान धान को न बेच पा रहे हैं न सुरक्षित रख पा रहे हैं. ऐसे में किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Last Updated : Jan 4, 2020, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details