कवर्धा:पंडरिया नगर के ग्रामीण अंचलों में हुई बारिश और तेज हवाओं से धान की खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. अर्ली वैरायटी के धान जैसे महामाया 1010 - 1001 में बालियां निकल कर तैयार हो चुकी थी. ऐसे में अचानक हुई बारिश और तेज हवाओं के चलते धान की खड़ी फसल गिर गई है. जो किसान के लिए मुसीबत बन गई है. किसान परेशान हैं. उन्हें इससे नुकसान हुआ है. धान के गिरने से बालियां पानी में डूब गई है. जिसके चलते इन बालियों में बदरा लगने की आशंका बनी हुई है.
कुंडा निवासी उमेश चन्द्राकर किसान ने बताया की धान की लहराती फसल को देखकर अच्छे उत्पादन की आस जगी थी, लेकिन बीते दिनों हुई बेमौसम बरसात में सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. बेमौसम बारिश और तेज हवाओं के चलते धान की खड़ी फसल गिर गई है. इससे धान की ज्यादातर बालियां पानी में डूब चुकी है. ऐसे में बदरा आने से उत्पादन में कमी आने की भी आशंका है.
पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस: जीवन के अंतिम दिनों में परिवार से अलग वृद्धाश्रम में रहने वालों की कहानी