कवर्धा: जिले में एक बार फिर ठंड की वापसी हो गई है. चिल्फी घाटी और दूसरे वनांचल क्षेत्रों मे लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. इसके साथ ही सुबह-सुबह ओस की बूंदें घास और पेड़े-पौधों की पत्तियों पर जमने लगी है. ये बूंदें मोतियों की तरह चमक रही हैं. चिल्फी घाटी का नजारा जन्नत से कम नहीं लग रहा. ये घाटी बेहद खूबसूरत है, जो बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है.
इधर ठंड बढ़ने से लोगों ने गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है. जिले में सोमवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. उत्तर दिशा से ठंडी और शुष्क हवाओं के आने के कारण ठंड बढ़ी है. ठंड के कारण चिल्फी घाटी, रेंगाखार और कुकदुर के जंगली इलाकों में बर्फ की पतली चादर बिछने लगी है. इससे चिल्फी घाटी की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ गई है. ठंड के कारण पूरी घाटी कोहरे से ऐसे ढंक गई है, मानों बादलों ने पहाड़ों को अपनी आगोश में ले लिया हो. कोहरे के हटते ही सुंदर घाटी दिखने लगती है. स्थानीय लोग इस नजारे का भरपूर लुत्फ ले रहे हैं. चिल्फी घाटी में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने लगी है.