छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी 25 दिन से क्वॉरेंटाइन में युवक, दी आत्महत्या की चेतावनी - कवर्ध न्यूज

पंडरिया के कुंडा क्वॉरेंटाइन सेंटर में त्रस्त होकर एक युवक ने आत्महत्या करने की धमकी दी है. युवक का आरोप है कि वह क्वॉरेंटाइन सेंटर में 25 दिनों से रह रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो चुका है. युवक का कहना है कि, अगर उसको रविवार शाम तक क्वॉरेंटाइन सेंटर से छुट्टी नहीं मिली, तो वह आत्महत्या कर लेगा.

one-person-warns-of-suicide-at-quarantine-center
क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदइंजामी

By

Published : Jul 4, 2020, 7:21 PM IST

कवर्धा:छत्तीसगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटरों से पिछले 3 महीनों में लापरवाही के कई खबरें सामने आई हैं, जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन और सरकार पर सवाल उठे हैं. वहीं पंडरिया ब्लॉक में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदइंतजामी देखने को मिली. पंडरिया के कुंडा क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदइंतजामी को लेकर परेशान युवक ने आत्महत्या करने की धमकी दी है.

रिपोर्ट कॉपी

युवक का आरोप है कि पंडरिया के कुंडा क्वॉरेंटाइन सेंटर में किसी तरह की व्यवस्थाएं नहीं हैं. युवक को क्वॉरेंटाइन सेंटर में 25 दिन बीत चुके हैं, लेकिन कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उसे अभी तक क्वॉरेंटाइन सेंटर से छुट्टी नहीं मिली है. वह क्वॉरेंटाइन सेंटर में 25 दिनों से रह रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से त्रस्त हो चुका है. युवक का कहना है कि अगर उसको रविवार शाम तक क्वॉरेंटाइन सेंटर से छुट्टी नहीं मिली, तो वह आत्महत्या कर लेगा.

कवर्धा: क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद भाई से मिलना पड़ा महंगा, युवक गिरफ्तार

प्रशासन की लापरवाही के कारण नहीं जा पा रहा युवक

मजदूर अजय कुमार सिंगरौल का कहना है कि वह अपने परिवार में मात्र एक ही कमाने वाला है. खेती बाड़ी नहीं होने के कारण जीवन यापन के लिए परिवार के साथ पुणे कमाने गया था. लॉकडाउन और कर्फ्यू की वजह से 2 महीने तक पुणे में फंसा रहा. कमाकर जो पैसे रखे थे, वह लॉकडाउन में ही खत्म हो गए. दो पैसे बचाकर युवक अपने परिवार के साथ जैसे-तैसे कबीरधाम पहुंचा, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण 19 दिनों बाद जांच की गई, लेकिन रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.

कवर्धा में 7 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, हरकत में प्रशासन

युवक ने दी आत्महत्या की चेतावनी

युवक ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उनको क्वॉरेंटाइन सेंटर से छुट्टी नहीं मिली. वह अपने परिवार और 4 साल के बच्चे के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर में है. युवक 25 दिनों से परेशान है और प्रशासन से घर भेजने की अपील कर रहा है और घर नहीं भेजने पर आत्महत्या की चेतावनी दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details