कवर्धा: तेज रफ्तार एक बार फिर हादसे की वजह बना है. सोमवार को कवर्धा में तेज स्पीड की वजह से दो बाइक की टक्कर हो गई. इसमें एक शख्स की मौत हो गई. दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.
लोखान मोड़ के पास हुआ हादसा: यह हादसा कुकदूर थाना के लोखान मोड़ के पास हुआ. यहां दो तेज रफ्तार बाइक सवार बाइक समेत आपस में टकरा गए. लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी भयंकर थी कि, एक आदमी की मौत लोखान मोड़ के पास ही हो गई. जबकि दो लोगों को पुलिस और एंबुलेंस की मदद से पंडरिया अस्पताल पहुंचाया गया. यहां दोनों का इलाज चल रहा है. लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिस शख्स की मौत हुई है. उसका नाम चेतू राम मरकाम है. वह 42 साल का था.