छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल - कुकदूर थाना के लोखान मोड़

कवर्धा में सोमवार शाम को सड़क हादसा हुआ. इस दुर्घटना में एक शख्स की जान चली गई. जबकि दो लोग घायल हो गए.

Kawardha road accident
दो बाइक की टक्कर

By

Published : Apr 25, 2023, 12:27 AM IST

कवर्धा: तेज रफ्तार एक बार फिर हादसे की वजह बना है. सोमवार को कवर्धा में तेज स्पीड की वजह से दो बाइक की टक्कर हो गई. इसमें एक शख्स की मौत हो गई. दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.

लोखान मोड़ के पास हुआ हादसा: यह हादसा कुकदूर थाना के लोखान मोड़ के पास हुआ. यहां दो तेज रफ्तार बाइक सवार बाइक समेत आपस में टकरा गए. लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी भयंकर थी कि, एक आदमी की मौत लोखान मोड़ के पास ही हो गई. जबकि दो लोगों को पुलिस और एंबुलेंस की मदद से पंडरिया अस्पताल पहुंचाया गया. यहां दोनों का इलाज चल रहा है. लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिस शख्स की मौत हुई है. उसका नाम चेतू राम मरकाम है. वह 42 साल का था.

चेतू, कुकदूर से पंडरिया गया हुआ था और वह आपस अपने गांव कुकदूर लौट रहा था. तभी कुकदूर कि ओर से पंडरिया बाइक से जा रहे सुदर्शन और सुरेश की बाइक चेतू की बाइक से टकरा गई. जिसकी वजह से वह सड़क पर गिरा. उसके सिर में गहरी चोट लगी थी. ज्यादा खून बहने से उसकी मौत मौके पर हो गई. कुकदूर थाना प्रभारी सावन सार्थी ने घटना की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:kawardha : मजदूरों को ले जा रही पिकअप पलटी, पांच लोग घायल

ईटीवी भारत की अपील: ईटीवी भारत ऐसे लोगों से अपील करता है. अगर सड़क पर आप बाइक या किसी वाहन से सफर कर रहे हैं तो ट्रैफिक रूल्स का पालन जरूर करें. तभी इस तरह के हादसों से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details