कवर्धा:हत्या के मामले में पुलिस की ढीली कार्रवाई से नाराज कांपा के ग्रामीणों ने सिटी कोतवाली का घेराव कर दिया, और हंगामा करने लगे. ग्रामीण युवक की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज थे. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर ग्रामीणों को शांत कराया.
थाने के सामने ग्रामीणों का हंगामा जमीन विवाद में हुई युवक की हत्या
पुलिस की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों का हंगामा पूरा मामला रामनगर का है. जहां खेत में युवक की खून से सनी लाश मिली थी. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर युवक की गुत्थी सुलझाने का दावा किया. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में उसकी सौतेली मां और पिता को गिरफ्तार कर लिया. जमीन बंटवारे के विवाद में युवक के हत्या होने का खुलासा हुआ.
पढ़ें: मामूली विवाद को लेकर युवक का हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी की नाबालिग बेटी ने तीसरे आरोपी का किया खुलासा
पुलिस की कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों का हंगामा हत्याकांड की चश्मदीद आरोपी की नाबालिग बेटी ने परिवार के दूसरे सदस्यों को बताया कि इस पूरे मामले में उसके माता-पिता के साथ बुआ का बेटा भी शामिल है. उसके बाद गांव में बैठक के बाद ग्रामीणों ने सिटी कोतवाली का घेराव कर दिया और फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए. पुलिस चश्मदीद नाबालिग के बयान पर एक और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. अब इस पूरे हत्याकांड में मृतक के माँ-पिता और उनके बुआ के बेटे डोगेन साहू को पुलिस ने आरोपी बनाया है.
पढ़ें: जायदाद में हिस्सा मांग रहा था बेटा, सौतेली मां ने गला घोंटा, पिता ने लाश को दफनाया
आरोपी पिता और सौतेली मां ने जुर्म कबूल किया
13 दिसंबर को रामनगर के पास खेत में एक जवान की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने मृतक के कपड़े की तलाशी ली तो मृतक की पहचान सुरेश साहू के रूप में हुई थी. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की. मृतक के मामा ने हत्या का आरोप उसके पिता और सौतेली मां पर लगाया. पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी पिता और सौतेली मां ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया.