कवर्धा: सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. सड़क हादसा देर रात को हुआ.
सड़क हादसे में दाढी के सरपंच की मौत दुर्घटना कवर्धा सिटी कोतवाली अंतर्गत एसपी कार्यालय के पास की है. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में ड्राइवर आशुतोष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. भाई जितेंद्र ठाकुर ही हालत नाजुक है. घायल को इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया है. मृतक बेमेतरा के दाढी ग्राम पंचायत का सरपंच है. आशुतोष कवर्धा में माता-पिता से मिलने आया था. इसी दौरान भाई के साथ वो किसी काम से सरोधा जलाशय की ओर गया हुआ था. लेकिन यहां हुए सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई.
पढ़ें :धमतरी: ट्रक और कार की आपस में भिड़ंत, हादसे में 2 की मौत
एसपी कार्यालय से 200 मीटर दूर हुआ सड़क हादसा
सिटी कोतवाली टीआई मुकेश यादव ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 1:30 बजे एसपी कार्यालय से 200 मीटर दूर सड़क हादसा हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे दो युवकों को बाहर निकला. परिजनों को सूचित कर जानकारी दी गई. पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है.
छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के मामले-
- 12 दिसंबर को कोरबा में मजदूरों से भरा पिकअप पलटने से 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इनमें से 5 लोग गंभीर थे.
- 10 दिसंबर को जांजगीर-चांपा में कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई है.
- 5 दिसंबर को बेमेतरा में 4 अलग-अलग सड़क हादसे में 3 की मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
- 5 दिसंबर को बेमेतरा में सड़क हादसे में मोपेड सवार की मौत हो गई.
- 2 दिसंबर को कोरबा में सड़क दुर्घटना में CAF के जवान की मौत.
- 1 दिसंबर को कोंडागांव में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत.
- 1 दिसंबर को केशकाल के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक ट्रेलर दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे के बाद नेशनल हाईवे 4 घंटे तक जाम रहा.
- 1 दिसंबर को कोरबा में बस ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई है.
- 1 दिसंबर को कोरबा के कटघोरा में तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 घायल.
पढ़ें: मजदूरों से भरा पिकअप पलटा, 20 से ज्यादा घायल, 5 की हालत गंभीर
भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े :
- भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा होता है.
- जिसमें से 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
- देश में हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
- इनमें करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत हो जाती है.
- सबसे ज्यादा मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है.