कवर्धा:ऐतिहासिक, पुरातात्विक, धार्मिक और जनआस्था का प्रतीक भोरमदेव मंदिर में सावन के दौरान विशेष पूजा अर्चना होती है. यहां कंवरियों के साथ ही श्रद्धालुओं की ओर से पदयात्रा कर भगवान शिव को जलाभिषेक करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. कबीरधाम जिले में श्रावण मास के पहले सोमवार के लिए भोरमदेव पदयात्रा का आयोजन किया गया है. इसे लेकर जिले के कलेक्टर जनमेजय महोबे ने रविवार को कवर्धा के प्रचीन बूढा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर तक होने वाली पदयात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुलिस और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं व्यवस्थित करने का निर्देश दिया.
18 किलोमीटर लंबी पदयात्रा:भोरमदेव मंदिर में सोमवार 10 जुलाई को बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर तक 18 किलोमीटर की पदयात्रा सुबह 7 बजे शुरू होगी. सदियों से चली आ रही यह पदयात्रा प्रशासनिक तौर पर आमजनों के सहयोग से कवर्धा के बूढ़ामहादेव मंदिर से अनवरत जारी है. इस पदयात्रा में जिले के जनप्रतिनिधि और कलेक्टर, एसपी समेत सभी आला-अधिकारी भी शामिल होते हैं.