कवर्धा: जिले के पंडरिया विकासखंड क्षेत्र में बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं, जहां उफनते नाले में बहने से बुजुर्ग महिला पांचो बाई की मौत हो गई है.
कवर्धा : उफनते नाले में बहने से बुजुर्ग महिला की मौत, लौट रही थी घर - पंडरिया मृत बुजुर्ग खबर
पंडरिया विकासखंड में बारिश की वजह से उफनते नाले में बहने से बुजुर्ग महिला पांचो बाई की मौत हो गई है.
बुजुर्ग महिला खेत में काम करने के बाद वापस घर लौट रही थी और नाला पार कर रही थी, लेकिन नाले में पानी का बहाव ज्यादा होने की वजह से बहने लगी. वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया. कुछ दूरी पर जाकर महिला झोपड़ी में फंसी मिली, लेकिन तब तक महिला मृत हो चुकी थी.
तेज बारिश से जिला प्रशासन लगातार लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की चेतावनी दे रहा है. इसके बावजूद लोग लापरवाही पूर्वक नदी-नाले पार करने में लगे हुए हैं. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव का पंचनामा किया.