पंडरिया/कवर्धा:पंडरिया के 142 ग्राम पंचायत के सरपंच और एक हजार 924 पंच पद पर निर्वाचित प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया. इसके बाद सभी नवनिर्वाचित प्रत्याशियों ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. पंचायत सचिव ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया.
कवर्धा: सरपंच और पंच ने ली शपथ - निर्वाचित प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण
पंडरिया में पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.
शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
पंडरिया के सबसे बड़े पंचायत कुन्डा में पंचायत सचिव ने कुन्डा के नवनिर्वाचित सरपंच, 20 वार्ड के नवनिर्वाचित पंचों को शपथ दिलाई. इस दौरान सरपंच ने कहा कि गांव में विकास करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है. शपथ ग्रहण समारोह में गांव के सभी वर्गों को आमंत्रित किया गया था. वहीं वरिष्ठ व्यक्तियों को नारियल और गमछा देकर सम्मानित किया गया. ग्राम पंचायत सचिव ने सभी नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया.
Last Updated : Feb 11, 2020, 10:49 PM IST