कवर्धा: सरदार पटेल मैदान में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. वहीं प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई.
अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने ली शपथ 15 वर्षों बाद कांग्रेस यहां सत्ता में वापस आई है. ऋषि शर्मा ने अध्यक्ष और जमील खान ने उपाध्यक्ष पद के लिए शपथ लिया. इसके साथ ही मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने हाथों से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित सभी वार्ड के पार्षदों को प्रमाण पत्र दिया. वहीं इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासियों की मौजूदगी रही.
कवर्धा के अनुभागीय अधिकारी विपुल गुप्ता ने अध्यक्ष पद को गोपनीयता की शपथ दिलाई. अध्यक्ष पद की शपथ लेते हुए ऋषि शर्मा भावुक हो उठे. वही मंत्री ने अध्यक्ष को उनके कमरे में लेजाकर कुर्सी सौंपते हुए शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम के बाद नगर में विजय जुलूस निकाला गया. अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'नगर में विकास करने के लिए जल्द ही परिषद का बैठक लेकर आयोजन मनाया जाएगा. वहीं 10 साल तक नेता प्रतिपक्ष रहे जमील खान ने उपाध्यक्ष पद की शपथ ली और नगर के विकास के लिए कार्य करने की बात कही.'