कवर्धा: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सिंघु बॉर्डर पर पिछले 51 दिन से आंदोलनरत हैं. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. कबीरधाम में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जारी है. किसानों के समर्थन में NSUI कार्यकर्ताओं ने 50 क्विंटल धान जुटाए हैं.
किसान आंदोलन के समर्थन में उतरा NSUI पढ़ें: बीजेपी नेता अपना धान बेचकर किसानों को बरगला रहे हैं: मंत्री अकबर
कवर्धा में NSUI के कार्यकर्ताओं ने जिले के 90 उपार्जन केंद्र से धान एकत्रित किया है. कार्यकर्ता किसानों के घर-घर गए. एक पैली धान और एक रुपया एकत्रित किया. कुल 50 क्विंटल धान और 3000 रुपये इकट्ठे किए गए हैं. अब दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने बैठे किसानों के लिए भेजा जाएगा. अभियान 5 से 13 जनवरी तक चलाया गया है.
पढ़ें: ETV भारत की खबर का असर, घर छोड़कर जा रहे आदिवासियों को मिलेगा रोजगार
छत्तीसगढ़ के किसानों ने दिए धान और पैसे
NSUI के जिला अध्यक्ष विकास केसरी ने बताया कि यह अभियान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चलाया है. अभियान के तहत केंद्र सरकार के 3 किसान विरोधी कृषि कानूनों का हम विरोध कर रहे हैं. किसानों की मदद कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के किसान धान और पैसे दे रहे हैं. दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों का सहयोग किया जा रहा है. दिल्ली के लिए धान और रकम रवाना किया जाएगा.
किसानों ने की आंदोलनरत किसानों की मदद
कवर्धा ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत 12 क्विंटल धान, लोहारा ब्लॉक से 3 क्विंटल, पांडातराई से 4 क्विंटल, पंडरिया से 25 क्विंटल, ठाठापुर से 5 क्विंटल, बोड़ला से 6 क्विंटल धान एकत्रित किया है. कवर्धा के किसान और लोगों ने आंदोलनरत किसानों की मदद की है. ताकि सिंघु बॉर्डर के किसानों को सहयोग मिल सके.
प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री अभियान में हुए शामिल
अभियान में प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री सुधीर केसरवानी, जिला महामंत्री कलीम खान, कवर्धा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष होरी साहू, पितांबर वर्मा, घोषनारायण बस, रामचरण पटेल, फिरोज खान, प्रदेश सचिव NSUI बंटी खान, उपाध्यक्ष नीरज चंद्रवंशी के साथ NSUI कार्यकर्ताओं मौजूद रहे. धान खरीदी केंद्रों में जाकर धान और एक-एक रुपया एकत्रित किया. किसानों से समर्थन हासिल किया.