छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर पंचायत में 13 साल बाद भी नहीं है एक बस स्टॉप - no bus stop in Bodla Nagar Panchayat of Kawardha

कवर्धा का बोड़ला नगर पंचायत एक अदद बस स्टैंड के लिए तरस रहा ( no bus stop in Bodla Nagar Panchayat of Kawardha) है. जिससे क्षेत्रवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

no bus stop in Bodla Nagar Panchayat of Kawardha
कवर्धा के बोड़ला नगर पंचायत में नहीं है बस स्टॉप

By

Published : Jul 21, 2022, 3:37 PM IST

कवर्धा : जिले का सबसे बड़ा ब्लॉक मुख्यालय बोड़ला अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित बोड़ला को नगर पंचायत का दर्जा ( no bus stop in Bodla Nagar Panchayat of Kawardha) मिले करीब 13 साल हो गए. लेकिन अब तक यात्रियों के लिए बस स्टैंड का निर्माण नही हो सका. आलम ये है कि यात्री हाईवे पर जान जोखिम में डालकर बस का इंतजार करते रहते हैं. महिला यात्रियों के लिए न संसाधन की व्यवस्था है और न ही बारिश और धूप से बचने के लिए शेड.

कवर्धा के बोड़ला नगर पंचायत में नहीं है बस स्टॉप
13 साल बाद भी नहीं बना स्टैंड : बोड़ला को नगर पंचायत का दर्जा मिले 13 साल हो (Bus passengers upset in Bodla Nagar Panchayat) गया. लेकिन आज तक यहां बस स्टैंड नही बन पाया है. यहां लोगों को रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में सड़क किनारे छोटे बच्चों को लेकर बस का इंतजार करना पड़ता है. इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है. कई बार यहां दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. लेकिन नगरीय प्रशासन को नगरवासियों की समस्याओं से कोई लेना-देना नही है.

क्यों नहीं बना बस स्टैंड : पूर्व और वर्तमान के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण अब तक बस स्टैंड का निर्माण नही हो सका है. जिले का सबसे बड़ा ब्लॉक मुख्यालय होने के कारण जिले के लोग यहां सरकारी और अन्य कार्य के लिए आते हैं. साथ ही साथ नेशनल हाईवे (Trouble in Raipur Jabalpur National Highway) में लोगों का आवागमन होता है. प्रतिदिन बोड़ला नगर से हजारों वाहन और लाखों लोग गुजरते हैं. जिसके कारण अधिक भीड़ बनी रहती है. लेकिन नगरीय प्रशासन की अनदेखी के कारण लोगों की जान पर खतरा बना रहता है. बोड़ला मुख्यालय से लगभग सैकड़ों गांव के लोग बसों से आवागमन करने बोड़ला पहुंचते हैं.

कई वर्षों से है मांग निलंबित :बोड़ला के स्थानीय लोगों की माने तो शासन और प्रशासन से कई बार बस स्टैंड की मांग कर चुके हैं. लेकिन बस स्टैंड तो दूर की बात है यहां बस स्टॉप तक नही बना पाया हैं. वहीं नगर पंचायत सीएमओ भी मानते हैं कि नगर पंचायत बोड़ला में बस स्टैंड की अति आवश्यकता (Demand for bus stand in Bodla Nagar Panchayat) है. लेकिन राजस्व भूमि नही होने के कारण अब तक बस स्टैंड नही बन पाया है. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष से हमने बात करने की कोशिश की तो मीडिया के सवालों से बचने के लिए व्यस्तता का हवाला दे दिया ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बस स्टैंड निर्माण के लिए अध्यक्ष ने कोई प्रयास नही किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details