छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NHAI negligence kanker: NHAI की लापरवाही से खतरे में पड़ी 60 यात्रियों की जान - bus full of passengers rammed into divider

कांकेर के तेलगरा में NHAI ने सड़क को अपग्रेड कर डिवाइडर बनाया. लेकिन ये डिवाइडर लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. आए दिन इस डिवाइडर की वजह से हादसे हो रहे हैं. सोमवार को भी एक बस डिवाइडर पर 30 मीटर अंदर तक जा घुसी. हादसे के समय बस में 60 लोग सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

bus full of passengers entered divider
यात्रियों से भरी बस डिवाइडर में घुसी

By

Published : Apr 25, 2023, 2:22 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 3:32 PM IST

यात्रियों से भरी बस डिवाइडर में घुसी

कांकेर:नेशनल हाइवे पर तेलगरा के पास डिवाइडर बनाया गया है. मंगलवार तड़के सुबह करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार यात्री बस ट्रक को ओवर टेक करती हुई डिवाइडर में जा घुसी. घटना इतना भयानक थी कि डिवाइडर की रेलिंग बस के अंदर घुस गई. हादसे के वक्त बस में करीब 60 यात्री बैठे हुए थे.

बस परिचालक कृष्णा बघेल ने बताया कि बस दुर्ग से जगदलपुर जा रही थी. बस जगदलपुर निवासी मनीष कुमार चला रहा था. सुबह करीब 4 बजे तेलगारा के पास बस के आगे एक ट्रक जा रहा था, जिसका ड्राइवर साइड नहीं दे रहा था. बस का ड्राइवर ट्रक को ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ने लगा, इसी दौरान बस सामने डिवाइडर में घुस गई. बस की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि बस डिवाइडर को चीरती हुई करीब 30 मीटर तक घुस गई. राहत की बात ये रही कि बस में सवार किसी भी यात्री को किसी तरह की चोट नहीं आई.

हो चुके हैं दर्जनों हादसे:हादसे के पास ही स्थित दुकान के मालिक लीलाराम साहू ने बताया कि जब से डिवाइडर बनाया गया है तब से 10 से 12 एक्सीडेंट हो चुके हैं. डिवाइडर जहां शुरु होता है, वहां ढलान है. इसी वजह से गाड़ी की लाइट नीचे नहीं दिखती और ड्राइवर को डिवाइडर दिख नहीं पाता. रात के समय गाड़ियां और स्पीड में होती है. जिससे अक्सर इस तरह के हादसे होते हैं. हादसे वाली जगह पर पिछले साल दुकान पर बैठे एक व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: Raipur road accident: रायपुर में दो सड़क हादसों में एक की मौत, एक घायल

यातायात विभाग के हादसों के आंकड़े:साल 2019 में कुल 351 सड़क दुघर्टनाओं में 173 लोगों की मौत हुई थी और 400 लोग घायल हुए थे. कांकेर में साल 2020 में सड़क दुर्घटना के 320 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. कांकेर में साल 2021 में 351 प्रकरण दर्ज किए गए है. जिसमें 196 व्यक्तियों की मौत हो गई है. 381 घायल हो गए है. वहीं 2022 में 319 प्रकरण दर्ज किए गए है. जिसमें 173 लोगो की मृत्यु हो गई है. वही 422 लोग घायल हो गए थे.

Last Updated : Apr 25, 2023, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details