छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

112 वाहन में नवजात का जन्म, पूरी टीम की मदद ने जच्चा-बच्चा सुरक्षित - Baby born in Dial 112

डायल 112 एंबुलेंस में महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं, फिलहाल दोनों को कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

newborn-baby-born-in-112-vehicle-at-kawrdha
112 वाहन में नवजात का जन्म

By

Published : Sep 2, 2020, 8:36 PM IST

कवर्धा : डायल 112 में महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. महिला और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं. फिलहाल दोनों को कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कवर्धा जिले के सीटी कोतवाली में डॉयल 112 की टीम को सूचना मिली कि ग्राम सारंगपुर मे एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है. गर्भवती महिला को तत्काल हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया. सूचना के बाद डायल 112 की टीम महिला की मदद के लिए सारंगपुर पहुंची, जहां महिला पीड़ा से बेचैन थी. पुलिस जवानों ने तत्काल गर्भवती महिला को मितानिन और डायल 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाने के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें :संकट में नट समाज: जमूरों पर रोक, बंदर-भालू सरकार ने ले लिए, दाल-भात कोरोना ने छीन लिया

इसी बीच डायल 112 में ही गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया. जन्म के बाद डॉयल 112 की टीम ने महिला और उसके बच्ची को जिला हॉस्पिटल मे दाखिल करा कर स्वास्थ्य चेकअप कराया, जहां डॉक्टर ने दोनों को स्वस्थ बताया है. डॉयल 112 के स्टाफ के इस सराहनीय प्रयास की तारीफ हर जगह हो रही है. साथ ही पुलिस जवान और मितानिन की समझ से महिला ने बच्ची को जन्म दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details