कवर्धा: एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस की रोकथाम में अपना योगदान दे रहा है. वहीं दूसरी ओर कवर्धा में कोरोना वायरस के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में जिला प्रशासन और डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. दरअसल, जिला अस्पताल में अधूरी तैयारियों के बीच बिना टॉयलेट के तीन बेडेड आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं.
भले ही कवर्धा जिला प्रशासन कोरोना वायरस के रोकथाम और संक्रमण से निपटने के तमाम दावे कर रहा हो, लेकिन जिला अस्पताल में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड की तस्वीरें कुछ और ही हालत बयां कर रही है. जिला अस्पताल में तीन बेड वाले आइसोलेशन वार्ड का निर्माण तो कर दिया गया है, लेकिन इस वार्ड में कोरोना पीड़ित या संदिग्धों के लिए टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है.