छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में राकेश सोढ़ी के नेतृत्व में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में नक्सली- आईजी ओपी पाल - कवर्धा में राकेश सोढ़ी के नेतृत्व में बड़ी घटना

राकेश सोढ़ी के नेतृत्व में कवर्धा में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस बीच पुलिस प्रशासन भी सतर्क है.

Rakesh Sodhi in Kawardha
कवर्धा में राकेश सोढ़ी

By

Published : Feb 27, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 11:03 PM IST

कवर्धा:कभी बेहद शांत माना जाने वाला कवर्धा अब नक्सलियों का गढ़ बनता जा रहा है. जिले में साल 2015 से नक्सलियों की सक्रियता बढ़ी है. नक्सली यहां लगातार अपना पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. माओवादी यहां ग्रामीणों का सहयोग पाने के लिए उन पर दवाब और डर बना रहे हैं. अभी तक नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतारा है. कई बार धमकी भरा पर्चा भी फेंका गया है. पुलिस से मिली खुफिया जानकारी में यह खुलासा हुआ है कि, कवर्धा में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.

नक्सलियों से निपटने को कवर्धा पुलिस तैयार

राकेश सोढ़ी है मास्टरमाइंड-पुलिस

इस बीच कबीरधाम जिलें में नक्सलियों का नेतृत्वकर्ता राकेश सोढ़ी है, जो बालाघाट कवर्धा जोनल कमेटी का सदस्य हैं.. राकेश सोढ़ी पहले बीजापुर में प्लाटून कमांडर था. फिर साल 2018 के बाद उसे कबीरधाम जिले में भेज गया है. तब से राकेश सोढ़ी के नेतृत्व मे नक्सल गतिविधि संचालित हो रही है.

'कबीरधाम नक्सलियों के लिए सेफ जोन'

हाल ही में हुए गढ़चिरौली पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दीपक चिलतुमडे समेत तीन बड़े नक्सली लीडर की मौत हुई है. अब राकेश सोढ़ी को लाल आतंक के नेतृत्व की जिम्मेदारी जिले में दी गई है. नक्सलियों को लगता है कि उनके लिए कबीरधाम जिला ही सेफ जोन है. क्योंकि घटना को आंजाम देने के बाद नक्सली आसानी से दूसरे राज्यों में छिप जाते हैं. इसलिए राकेश सोढ़ी अपनी पैठ मजबूत करने के लिए कवर्धा में बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने की तैयारी में है.

पुलिस ने सर्चिंग तेज की

हालांकि जिले में एसपी लालउमेंद सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नक्सल इलाकों में थाने खोले जा रहे हैं. पुलिस कैंप भी बनाए गए हैं. पुलिस द्वारा ग्रामीणों का भरोसा जीतने के लिए जिले में सामुदयिक पुलिसिंग के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. युवक, युवतियों को पढ़ाई लिखाई में मदद मुहैया कराई जा रही है. जिले के अंदरूनी इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है. ताकि नक्सली अपना पैर न पसार सके.

यह भी पढ़ें:बीजापुर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मृत दोनों महिला नक्सलियों की शिनाख्त नहीं, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

इस बीच पुलिस जवानों ने जंगलों मे सर्चिंग बढ़ा दी है. दुर्ग रेंज आईजी ओपी पाल ने बताया कि, गढ़चिरौली में बड़ी संख्या में नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद नक्सली कबीरधाम जिले में अपनी पैठ बनाने का प्रयास कर रहे हैं. ये नक्सली बड़ी घटना को आंजाम देने की फिराक में हैं. लेकिन पुलिस ने मुखबिर तंत्र को मजबूत करके सर्चिंग बढ़ा दी है.आईजी पाल ने कहा कि, नक्सली अगर किसी भी तरह की घटनाओं को अंजाम देने के बारे में सोचते हैं तो उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 27, 2022, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details