छत्तीसगढ़ में ये तो हद हो गई, नक्सलियों ने लूटा बकरा, जानिए कहां माओवादियों ने की ये करतूत ? - पुलिस मुखबिरी
Naxalites created havoc in Kawardha छत्तीसगढ़ में चुनाव नतीजों के बाद कवर्धा में नक्सलियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस केस की जांच में जुट गई है. पुलिस ने कहा है कि यह पहला मामला है जब नक्सलियों ने कवर्धा में लूटपाट की घटना की है. नक्सली 11 की संख्या में आए थे. Maoist beat up villager in Kawardha
कवर्धा: कवर्धा में बड़ी नक्सली वारदात हुई है. यहां पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक ग्रामीण के घर में लूटपाट की है और ग्रामीण को धमकाया है. ताजा मामला कबीरधाम जिले बोड़ला ब्लॉक से चिल्फी के ग्राम बहनाखोदरख का है. यहां 30 नवंबर की रात राजू यादव नाम के व्यक्ति के घर पर नक्सलियों ने धावा बोल दिया.
हथियारों से लैस थे नक्सली: हथियारबंद वर्दीधारी लगभग एक दर्जन नक्सली आए और उसके घर में घुस गए. फिर कनपटी में बंदूक टिकाकर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी. घर में रखे अनाज, मुर्गा, बकरा-बकरी को लेकर नक्सली चले गए. घटना के बाद पीड़ित काफी डर गया और अपने परिवार के पास कवर्धा आ गया. परिजनों से सलाह के बाद सोमवार को ग्रामीण राजू ने चिल्फी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में नामजद तीन नक्सली राकेश ओढ़ी, समर और ज़रीना समेत 11 नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
"बहनाखोदरख गांव के निवासी राजू यादव गांव में पान ठेला चलाता था. क्षेत्र में नक्सलियों के आने जाने और आपरेशन में सहयोग करता था. कुछ दिनों से राजू नक्सलियों के डर से गांव छोड़कर शहर में रहने लगा था. इस दौरान 30 नवंबर जब राजू अपने गांव गया हुआ था. तो नक्सलियों के राजू को घर आने की सूचना मिल गई. फिर नक्सली उसके घर पहुंचे और उसे धमकाया और मारपीट की. नक्सलियों ने उसके घर में लूटपाट भी की है. पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है": हरीश राठौर, एएसपी कवर्धा
कवर्धा में नक्सलियों के इस वारदात से दहशत: कवर्धा में नक्सलियों के इस वारदात से दहशत है. राजू पर नक्सलियों ने पुलिस के सहयोगी होने का आरोप लगाया है. उसके बाद से उसके खिलाफ नक्सली वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. तीस नवंबर को नक्सलियों ने उसके साथ घर में घुसकर उसके गांव में मारपीट की थी. पुलिस ने इस केस में तीन नामजद समेत 11 नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. कवर्धा के अंदरुनी इलाकों में पुलिस ने सर्चिंग बढ़ा दी है.