कवर्धा:इंडियन गैस एजेंसी के सह संचालक नवनीत गुप्ता गैसी चोरी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. लंबी तलाश के बाद पुलिस को कामयाबी मिली है. आरोपी गैस एजेंसी की आड़ में गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करता था. बोड़ला थाना पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने जांच कर खुलासा किया है.
इंडियन गैस एजेंसी के सह संचालक नवनीत गुप्ता गिरफ्तार
कवर्धा में एलपीजी गैस टैंकर से गैस चोरी कर सिलेंडर रिफलिंग मामले में इंडियन गैस एजेंसी के सह संचालक नवनीत गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि संचालक नवनीत गुप्ता अपने कर्मचारी की मदद से शहर से होकर मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिले में सप्लाई करता था. जिसे संचालक की मदद से शहर में ग्राहकों को सप्लाई करते थे. इस बीच हर सिलेंडर में गैस की मात्रा भी निर्धारित दर से कम होती थी. दरअसल बोड़ला थाना पुलिस ने लगभग 15 दिन पहले ही एलपीजी गैस टैंकर के ड्राइवर से साठगांठ कर सिलेंडर में चोरी से गैस भरते थे. जिसका खुलासा मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर किया गया था.