कवर्धा:वनांचल गांव कड़मा में टोनही के शक में एक वृद्ध महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में मृतका के पोते को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी करुद अपनी दादी पर जादू टोना करने को लेकर शक करते रहता था. इसी बीच आज उसने अपनी दादी पर रॉड से हलमा कर दिया. जिससे उसकी दादी की मौके पर ही मौत हो गई है.
कवर्धा: टोनही के शक में पोते ने की दादी की हत्या - पोते ने की दादी की हत्या
कवर्धा में टोनही के शक में एक वृद्ध महिला की हत्या उसके ही पोते ने कर दिया है. आरोपी ने महिला पर रॉड से हलमा कर दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है, आज सुबह रामासिंह मेश्राम अपनी मां से मिलने घर गया था, जहां उसने अपनी मां को घायल अवस्था में खून से लथपथ देखा. इसके बाद उसने तुरंत घायल मां को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए वाहन खोजने निकला, तब तक उसकी मां की मौत हो चुकी थी.
इसके बाद रामासिंह मेश्राम ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामले में मृतका के पोते को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव के बाहर जंगल में छुपा बैठा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 302, 4,5 और टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.