छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Murder in kawardha:कवर्धा में तालाब के पास से युवक का अधजला शव बरामद, आरोपी हिरासत में - कवर्धा में युवक का अधजला शव बरामद

Murder in kawardha:कवर्धा में तालाब के पास युवक का अधजला शव बरामद हुआ. हत्या के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने हत्या में शामिल दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया.

Half burnt body of youth found in Kawardha
कवर्धा में युवक का अधजला शव बरामद

By

Published : Apr 23, 2022, 10:16 PM IST

कवर्धा:कवर्धा में चंद घंटे में पुलिस ने हत्या (Murder in kawardha) की गुत्थी सुलझाकर हत्यारे को हिरासत में ले लिया है. कवर्धा के भोजली तलाब के पास एक युवक का अधजला शव मिला था. मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया . आरोपी ने बहन के साथ मृतक के अवैध संबंध के कारण युवक की हत्या करना कबूल किया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए मृतक का दो पहिया वाहन बुलेट, चाकू सहित अन्य समान जब्त किया है. एसपी लाल उमेंद सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया.

कवर्धा में हत्या

नाबालिग अरोपी ने कबूला जुर्म: एसपी ने बताया कि शनिवार सुबह शहर के भोजली तलाब में एक अधजला शव मिला. मृतक की पहचान रोहित सिन्हा, निवासी रामनगर के तौर पर हुई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या की छानबीन के दौरान मृतक के प्रेम संबंध का पता चला. मृतक से आरोपी का पहले ही लड़ाई-झगड़ा हो चुका था. पुलिस ने इसी को आधार बनाकर प्रेमिका के नाबालिग भाई को थाना लकार पूछताछ की, तो नाबालिग आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.

यह भी पढ़ें:Murder in korba: खेल-खेल में चिढ़ाता था मासूम तो नाबालिग ने ईंट से कूंचकर कर दी हत्या

यूं दिया घटना को अंजाम:आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक से उसकी बहन से प्रेम संबंध था. इसलिए उसने रोहित के हत्या की योजना बनाई. हत्या से पहले आरोपी ने मृतक को मिलने बुलाया और दोनों ने जमकर शराब पी. जिसके बाद भोजली तलाब के पास रोहित सिन्हा को ले जाकर आरोपी ने मृतक के गले में चाकू से वार कर दिया. फिर रास्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी. पहचान छुपाने के लिए मृतक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details