कवर्धा: कुकदूर थाना क्षेत्र में हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी महिला का प्रेमी बताया जा रहा है. आरोपी का नाम सुधराम धुर्वे बताया जा रहा है जो लोखान गांव का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी सुधराम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. सुधराम ने बताया कि मृतका की धमकी से तंग आकर उसने ये कदम उठाया है.
1 अक्टूबर की रात पुलिस को लोखान गांव में एक शव मिला था. छानबीन में पता चला कि महिला मुनमुन गांव की रहने वाली है जो रात से ही लापता थी. गाववालों ने बताया कि महिला अपने पति की मौत के बाद चार साल के बेटे के साथ रहती थी. सुबह बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने घर का दरवाजा तोड़कर बच्चे को बहार निकाला. तब जाकर उन्हें महिला के लापता होने का पता चला जिसकी तलाश की जा रही था.