छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: पांडातराई होली हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - कवर्धा क्राइम न्यूज

पांडातराई होली हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने 4 दिनों में हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Murder accused arrested in Kawardha
कवर्धा के पांडातराई होली हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Mar 23, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 7:55 PM IST

कवर्धा:पांडातराई पुलिस ने जुगेश साहू के हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के 2 आरोपी विनोद कुमार गंधर्व और रोहित कुमार निषाद को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक की गला घोंटकर हत्या की थी. पहचान छुपाने के लिए खेत में लाश को जला दिया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्याकांड की बारिकी से जांच कर बुधवार को हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : एकतरफा प्यार में चाचा ससुर ने की बहू की हत्या, 8 घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह कवर्धा जिला के पांडातराई थाना क्षेत्र का मामला है. 18 मार्च को होली त्यौहार के दिन नगर के ही खेत में एक युवक की लाश अधजली अवस्था में मिली थी. युवक की पहचान जुगेश साहू उम्र 24 साल के रुप में हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मृतक की हत्या गला घोंटने से हुई है. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 207 कायम कर जांच शुरू की.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि हत्या की सुबह नगर के ही दो युवकों को मृतक के घर के आसपास देखा गया था. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. आरोपी रोहित निषाद ने बताया कि उसकी कुछ दिन पहले जुगेश साहू के साथ लड़ाई हुई थी. तब से वे उसकी हत्या करने के लिए मौके की तलाश में थे.

होली की सुबह घर के बाहर सोए होने की मिली जानकारी :आरोपियों को पता चला कि होली की सुबह जुगेश साहू अपने घर के बाहर सोया हुआ है. इसके बाद दोनों आरोपी सुबह 4 बजे जुगेश साहू को शराब पीने के बहाने सुनसान इलाके में लेकर गए. वहां गले में गमछा से उसका गला घोंट कर हत्या कर दिया. लाश की पहचान छुपाने के लिए पैरा डालकर आग लगाकर भाग गए. कवर्धा जिले की अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि जुगेश साहू की हत्या के आरोपी रोहित निषाद और विनोद गंधर्व को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया.

Last Updated : Mar 23, 2022, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details