कवर्धा: कुकदूर थाना पुलिस ने भाभी की हत्या के आरोपी देवर को 10 महीने बाद कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर अपनी ही भाभी की हत्या को अंजाम दिया था और पकड़े जाने के डर से फरार हो गया था. पुलिस लगातार आरोपी चैतराम बैगा की तलाश कर रही थी. आखिरकार उसका सुराग मिलते ही पुलिस, आरोपी को पकड़ने में सफल रही.
"हत्या के आरोपी चैतराम बैगा को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने बड़े भाई बेदराम के साथ मिलकर अपनी भाभी मतिया बाई की 27 जुलाई 2022 को गला घोट कर हत्या कर दी थी. मृतिका के पति बेदराम को तो पुलिस ने फौरन गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन छोटा भाई चैतराम फरार था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा." - पंकज पटेल, एसडीओपी, पंडरिया
क्या है पूरा मामला: मृतिका का पति बेदराम अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता था. इसी बात को लेकर अक्सर पति और पत्नी में विवाद होता था. इसके चलते आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने का प्लान बनाया. इस प्लान में आरोपी पति ने अपने छोटे भाई चैतराम बैगा को भी शामिल कर लिया. 27 जुलाई 2022 को दोनों भाई ने मिलकर मतिया बाई की गला घोट कर हत्या कर दी. आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की और शव को फांसी पर लटका दिया.