छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदर्शनकारी कितना भी विरोध कर लें कृषि कानून में कोई संशोधन नहीं होगा : विजय बघेल - vijay baghel in kawrdha

कवर्धा पहुंचे सांसद विजय बघेल ने कृषि कानून का विरोध करने वालों पर निशाना साधा. विजय बघेल ने कहा कि इस कानून का विरोध वही लोग कर रहें हैं जो बिचौलिए और कम्युनिस्ट विचारधारा के नेता हैं.

कृषि कानून में संशोधन नहीं होगा-विजय बघेल
कृषि कानून में संशोधन नहीं होगा-विजय बघेल

By

Published : Dec 14, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 4:45 PM IST

कवर्धा: दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल अपने एक दिवसीय कवर्धा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया कृषि कानून किसानों के हित में है.

कृषि कानून में संशोधन नहीं होगा-विजय बघेल

विजय बघेल का कहना है कि दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में गुंडई और माफिया से जुड़े लोग शामिल हैं. उन्होंने ऐसे लोगों को कम्युनिस्ट मानसिकता का किसान नेता बताया है. हरियाणा, पंजाब के किसान अपने खेत में काम कर रंहे है, न की कृषि कानून के विरोध में बैठे हुए हैं. पंजाब में 48 हजार बिचौलिए हैं. यहां मौजूद अधिकतर प्रदर्शनकारियों में ऐसे ही लोग शामिल हैं.

पढ़ें : बीजेपी की किसान महापंचायत पर बरसे कवासी लखमा और बीवी श्रीनिवास, कहा- 'भाजपा झूठ फैलाने वाली पार्टी'

किसान आंदोलन, विपक्ष की राजनीति

उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार यह कानून किसानों के हित में लेकर आई है. चाहे प्रदर्शनकारी कितना भी विरोध कर ले इसमें कोई संशोधन नहीं होगा. अगर यह लोग बात करना चाहते हैं तो सरकार बात करने के लिए तैयार है. लेकिन यह लोग बात करना नहीं चाहते तो सरकार क्या कर सकती है. इन मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्टियां अपनी रोटियां सेंकने में लगी है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details