कवर्धा: भाई दूज के दिन जेल में बंद बीजेपी कार्यकर्ताओं से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Rajya Sabha MP Saroj Pandey) मिलने पहुंची. सांसद सरोज पांडेय ने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कांग्रेस को चैलेंज देते हुए बताया कि कवर्धा सीट से कांग्रेस दोबारा चुनाव नहीं जीत पाएगी. उन्होंने कहा कि वह आने वाले समय में विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वह खुद मैदान में उतरेंगी.
POLITICS का भाई-दूज : सरोज पांडेय का कांग्रेस को खुला चैलेंज, नहीं जीत पाएगी कवर्धा सीट - Congress regarding Kawardha seat
भाई दूज के दिन कवर्धा जेल में बंद भाजपा कार्यकर्ताओं से सांसद सरोज पांडेय मिलने पहुंची. सरोज पांडेय ने कांग्रेस को किया चैलेंज कवर्धा सीट पर दोबारा नही जीत पाऐगी कांग्रेस।
सांसद सरोज पांडेय (Rajya Sabha MP Saroj Pandey) कवर्धा जेल में बंद एट्रोसिटी एक्ट (Atrocity Act) के आरोप में भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा (BJP State General Secretary Vijay Sharma) अन्य दो लोगों से मुलाकात करने जेल पहुंची थी. जेल के अंदर लगभग 15 मिनट तक चर्चा के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज भाई दूज के दिन अपने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भाइयों से मुलाकात करने पहुंची हूं. मैं इस प्रण के साथ पहुंची हूं कि आने वाले समय में हमारे भाई जेल से बाहर होंगे.
कांग्रेस सरकार ने जिस प्रकार से दुष्भावना के साथ उन पर कार्रवाई की है. इसका आने वाले समय में मुहतोड़ जवाब देंगे. मैं अपने भाइयों के लिए इस भाई दूज के अवसर पर कहना चाहती हूं जिस प्रकार महिसासुर का वध (Killing of Mahisasur) हुआ था. वैसे ही आने वाले समय में कवर्धा में भी जिन लोगों ने दुष्प्रचार लोगों के बीच में मध्यस्थता फैलाई है. उन सभी लोगों को इसका जवाब भी देना पड़ेगा और परिणाम भी भुगतान पड़ेगा और इस बात के लिए उन्हें तैयार भी रहना पड़ेगा.
सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि यहां के जो जनप्रतिनिधि हैं, उन जन प्रतिनिधि ने जिस प्रकार की हरकत की है, उनको मैं सभी भाइयों की बहन चुनौती देती हूं, कि इस सीट से वह दोबारा चुनाव नहीं जीत पाएंगे. यह मेरी चुनौती है और इस चुनौती के साथ मैं खुद भी मैदान में आऊंगी.