छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: धान खरीदी को लेकर पांचवें दिन भी किसानों का आंदोलन जारी

कवर्धा जिले में धान खरीदी को लेकर आंदोलन लगातार जारी है. किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Movement of farmers continues to purchase paddy in Kawardha
किसानों का आंदोलन

By

Published : Feb 24, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 3:26 PM IST

कवर्धा: जिले में धान खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों का प्रदर्शन और चक्काजाम पांचवें दिन भी जारी है. किसान अब भी सड़कों पर बैठे हुए हैं. रात में हुई तेज बारिश और ओले गिरने के बाद भी किसान सड़क पर ही डटे रहे. किसान अब नेशनल हाईवे सहित शहर में आने वाले बिलासपुर, राजनांदगांव, रायपुर मार्ग पर चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

किसानों का प्रदर्शन

शहर के सभी मार्गों को किसानों ने चक्काजाम कर वाहनों को रोक दिया है. जिसमें रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत राजनांदगांव, बिलासपुर, रायपुर सभी रास्ते बंद हो चुके हैं. इससे आम लोगों को खासा परेशानी हो रही है. इतने आंदोलनों के बाद भी शासन और प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

पांचवे दिन भी किसानों का आंदोलन जारी

13 हजार किसानों का धान नहीं बिका

सरकार की ओर से धान खरीदी के दौरान बारदाना की कमी के चलते किसानों का धान नहीं बिक पाया था. सरकार की धान खरीदी समय सीमा खत्म हो गई है. जिससे 13 हजार से ज्यादा किसानों का धान नहीं बिक पाया है. इससे नाराज किसान सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

किसानों ने किया चक्काजाम

टोकन कटे धान को खरीदे सरकार: किसान

प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग है जैसे सरकार केशकाल के किसानों का टोकन कटे धान को खरीदने का बात कह रही है, वैसे ही कवर्धा जिले के किसानों का भी धान खरीदे. अगर सरकार टोकन धारी किसानों का धान खरीदने को तैयार है तो हम प्रदर्शन खत्म कर देंगे.

Last Updated : Feb 24, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details