छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा : मायके जाने की जिद कर रही बहू को जलाकर मारने की कोशिश, सास और दादा ससुर गिरफ्तार - attempting to kill daughter in law in kawardha

कवर्धा में बहू की हत्या के प्रयास के आरोप में सास और दादा ससुर को गिरफ्तार किया गया है. बहू मायके जाने की जिद कर रही थी. इसको लेकर बहू और सास के बीच विवाद हुआ. इससे गुस्सायी सास ने बहू को आग के हवाले कर दिया. उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है. पूरा मामला कवर्धा जिले के लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरवाह गांव का है.

accused arrested
सास और दादा ससुर गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2022, 8:02 PM IST

कवर्धा:लोहारा पुलिस ने बहू की हत्या के प्रयास के आरोप में सास और दादा ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला कवर्धा जिले के लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरवाह गांव का है. सास और दादा ससुर ने मिलकर बहू पर मिट्टी तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. महिला आग से लिपटी चिखती-चिल्लाती घर से निकलकर सड़क पर आग गई. महिला को आग से लिपटा देख पड़ोसियों ने आग बुझायी. उसके बाद उसे एम्बुलेंस की मदद से लोहारा उपस्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन महिला का चेहरा और हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए. उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर ने महिला को रायपुर रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें:जशपुर में पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार, 10 साल पहले हुई थी शादी

जानें पूरा मामला
पुलिस ने ममाले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पीड़िता का बयान कार्यपालिका दण्डाधिकारी से दर्ज करा लिया. पीड़ित महिला ने बताया कि वह काफी दिनों से मायके नहीं गई थी. 19 फरवरी की सुबह पीड़िता नम्रता टंडन ने अपनी सास से मायके जाने की बात की. सास दुजा बाई टंडन ने मना कर दिया. सास और बहू के बीच तू-तू मैं-मैं हुई. इससे गुस्साई सास दुजा बाई और दादा ससुर खेलावन टंडन ने बहू पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी. पीड़िता के बयान के आधार पर लोहारा पुलिस ने आरोपी सास दुजा बाई और दादा ससुर खेलावन टंडन को उसके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी
थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि पीड़िता महिला गांव मगरवाह में पति, सास और दादा ससुर के साथ रहती है. पीड़िता को काफी दिनों से उसकी ससुराल वाले उसे मायके नहीं जाने दे रहे थे. इसी को लेकर विवाद हो गया. सास-दादा ससुर ने बहू पर मिट्टी तेल डाल कर आग लगा दी. आग से महिला बूरी तरह झुलस गई. पड़ोसियों की मदद से महिला को लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया था. जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़िता का बयान दर्ज कर रायपुर रेफर किया गया. वहीं पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details