छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में सौतेले बेटे से तंग आकर मां-बेटी ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - सौतेला बेटा से परेशान मां और बेटी

कवर्धा में सौतेले बेटे से परेशान होकर एक महिला ने अपने बेटी के साथ जान देने की कोशिश की. पीड़िता ने एसपी कार्यालय के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया.

आत्मदाह की कोशिश
आत्मदाह की कोशिश

By

Published : Jul 23, 2021, 7:40 PM IST

कवर्धा: सौतेले बेटे से परेशान होकर एक महिला ने अपनी बेटी के साथ खुदकुशी की कोशिश की है. महिला ने अपनी बेटी के साथ एसपी ऑफिस के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे से परेशान है. पीड़िता का आरोप है कि उसके सौतेले बेटे ने जमीन जायदाद हड़प कर उन्हें घर से निकाल दिया है.

यह पूरा मामला कवर्धा जिले के कुंडा थाने के महाली गांव का है. जहां बटवारे को लेकर महिला के सौतेले बेटे श्रवण साहू से बहस हो गई. उसके बेटे ने उससे और उसकी बेटी से मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति की दूसरी बीवी का बेटा श्रवण साहू उससे आए दिन मारपीट करता है और उसे कभी भी घर से निकाल देता है. जिसकी वजह से वह परेशान हो गई है. उसका घर में जीना मुहाल हो गया है. इस मामले को लेकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

बार बार गुहार लगाने के बाद भी पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. न ही उनकी कोई सुनवाई हो रही है. आरोपी पर कार्रवाई करने के बजाए पीड़िता पर ही काउंटर रिपोर्ट दर्ज की गई है.

कलयुगी पिता ने अपने 2 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, तालाब में डूबोकर ली जान

पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
कुंडा पुलिस की टीम ने महिलाओं की शिकायत को सुनकर मां-बेटी को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है. वहीं डीएसपी बीआर मंडावी बताया ने कि, महिला के पति की दो पत्नियां थी. पहली पत्नी और उसकी बेटी, कार्रवाई से असंतुष्ट होकर आज एसपी कार्यालय पहुंची थी. आत्महत्या की कोशिश की. जिन्हें रोक दिया गया और मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

रिपोर्ट आने पर महिला की शिकायत दर्ज की जाएगी. दोनों पत्नियां और उनके बच्चों के बीच पहले भी मारपीट की घटना हुई थी. जिसकी शिकायत थाना कुण्डा में दर्ज की गई है. अब देखना होगा कि पुलिस इस केस में क्या कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details