छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाहर से आए कारीगर बना रहे छात्राओं को बांटी जाने वाली साइकिल - छत्तीसगढ़ सरकार की सरस्वती साइकिल योजना

छत्तीसगढ़ सरकार की सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9वीं क्लास की छात्राओं को मुफ्त साइकिल दिया जाना है. इसके लिए साइकिल बनाने के लिए बाहर से मिस्री को बुलाया गया है.

girls of class 9th will get free bicycle
साइकिल बनाते मिस्त्री

By

Published : Apr 3, 2021, 4:59 PM IST

कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक में छत्तीसगढ़ सरकार की सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9वीं क्लास के 2 हजार 147 छात्राओं को साइकिल दिया जाना है. इसे देखते हुए साइकिल बनाने के लिए बाहर से मिस्त्री बुलाए गए हैं. कोरोना की वजह से साइकिल बनाने के लिए बाहर से मिस्त्री बुलाया गया है.

छात्राओं को साइकिल वितरण

पंडरिया ब्लॉक के विकासखंड शिक्षक अधिकारी जीपी बैनरर्जी ने बताया कि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते आनन-फानन में शासन की योजना के तहत 9वीं के छात्राओं को मुफ्त साइकिल बांटी गई थी. जिसमें साइकिल में कमियो को लेकर कई जगहों पर शिकायतें आई थी. साइकिलों में नट बोल्ट की कमी, टायरों में हवा की कमी जैसी कई शिकायतें सामने आई थी. इसे देखते हुए बाहर से साइकिल मिस्त्री बुलाकर पूरे ब्लॉक के लिए कुंडा और पंडरिया स्कूल परिसर में साइकिल के पुर्जो को डंप कर साइकिल को अच्छी तरह से रिपेयरिंग कर ठीक से बनवाई जा रही है. जिससे बच्चों को सही और अच्छी साइकिल मिल सके.

साइकिल के पुर्जे

134 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना का मिला लाभ

कई स्कूलों में किया जा चुका वितरण

पंडरिया ब्लॉक के 9वीं क्लास में पढ़ने वाले 2 हजार 147 बच्चों को राज्य शासन की सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत मुफ्त साइकिल दिया जाना है. ब्लॉक के ज्यादातर स्कूलों पर साइकिल का वितरण किया जा चुका है. साथ ही साथ बचे हुए छात्राओं को जल्द से जल्द अच्छी सुगम साइकिल वितरण कर दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस सत्र में वितरित की हुई साइकिलों को लेकर अभी तक कोई शिकायत सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details