छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: फायरिंग में मारे गए युवक के परिजनों से मिले मोहम्मद अकबर, एमपी पुलिस की गोली से हुई थी मौत - tribal killed in fake encounter

बोड़ला ब्लॉक के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मंत्री मोहम्मद अकबर मृतक के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे. जहां मृतक के परिजनों से मुलाकात कर इंसाफ दिलाने की बात कही और युवक के परिजन की आर्थिक मदद भी की.

mohammad-akbar-met-family-of-tribal-killed-in-fake-encounter-by-mp-police-in-kawardha
फायरिंग में मारे गए युवक के परिजनों से मिले मोहम्मद अकबर

By

Published : Sep 17, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 11:10 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर एक दिवसीय कवर्धा प्रवास पर रहे. इस दौरान वो कवर्धा जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत घोर नक्सली क्षेत्र बालसमुंद पहुंचे. जहां मध्यप्रदेश पुलिस की गोली से मरने वाले आदिवासी ग्रामीण झामसिंह के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मृतक के बेटे, बेटी और पत्नी को तत्कालिक मदद के रूप में रेड क्रॉस सोसायटी से एक लाख रुपए का चेक दिया. साथ ही परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

फायरिंग में मारे गए युवक के परिजनों से मिले मोहम्मद अकबर

रायपुर: हाथियों की मौत पर सरकार-विपक्ष में ठनी, बीजेपी का आरोप-कहीं तस्करी तो नहीं

मंत्री मोहम्मद अकबर ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि उन्होंने झाम सिंह मरावी के परिजनों से मुलाकात कर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आप लोगों के साथ है. झाम सिंह के दोषियों को सजा जरूर दिलाई जाएगी. मोहम्मद अकबर ने कहा कि हमने दो बार मध्यप्रदेश सरकार को खत लिखा है. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी फोन पर बात कर मामले की जानकारी दी गई है.

फायरिंग में मारे गए युवक के परिजनों से मिले मोहम्मद अकबर

मध्यप्रदेश पुलिस की गोली से आदिवासी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मध्यप्रदेश पुलिस ने अज्ञात आरोपी के दर्ज किया मुकदमा

उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्यपाल अनुसुइया उइके मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में हैं. अकबर के कहा कि उन्होंने झाम सिंह की हत्या के मामले मे कार्रवाई को लेकर मध्यप्रदेश के राज्यपाल से बातचीत की है. आदिवासी समाज के दबाव के कारण मध्यप्रदेश पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस के मुताबिक जांच की जा रही है. अब आने वाला वक्त बताएगा कि किस पर कार्रवाई की जाती है.

एमपी पुलिस की गोली से आदिवासी की मौत
Last Updated : Sep 17, 2020, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details