छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्राम सरकार: मोहम्मद अकबर ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज - अधिकृत प्रत्याशी अम्बिका गोलू सोनवानी

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चार्ज करते हुए पंचायत चुनाव में जुटने का आह्वान किया और कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.

Mohammad Akbar
मोहम्मद अकबर

By

Published : Jan 17, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 10:01 AM IST

पंडरिया/कवर्धा:ग्राम पंचायत कुंडा में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे थे. यहां जिला पंचायत क्षेत्र 3 से कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका गोलू सोनवानी के लिए उन्होंने वोट मांगे. साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चार्ज करते हुए चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया.

पंडरिया दौरा

यह वहीं क्षेत्र है, जहां से जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए दावेदारी रखी जाएगी. कैबिनेट मंत्री का कार्यक्रम शाम 4 बजे होना था, लेकिन किसी कारण से 4 घंटे लेट आने के बाद भी कार्यकर्ता मंत्री का बेसब्री से इंतजार करते रहे.

पढ़े:रायपुर में 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज

कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए जिला पंचायत प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. मंच के माध्यम से पत्याशी ने सड़क, बिजली, पानी, हॉस्पिटल और सबसे ज्यादा फोकस कॉलेज, बालिकाओं के लिए स्कूल जैसे मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने की बात कही.

Last Updated : Jan 17, 2020, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details