पंडरिया/कवर्धा:ग्राम पंचायत कुंडा में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे थे. यहां जिला पंचायत क्षेत्र 3 से कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका गोलू सोनवानी के लिए उन्होंने वोट मांगे. साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चार्ज करते हुए चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया.
यह वहीं क्षेत्र है, जहां से जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए दावेदारी रखी जाएगी. कैबिनेट मंत्री का कार्यक्रम शाम 4 बजे होना था, लेकिन किसी कारण से 4 घंटे लेट आने के बाद भी कार्यकर्ता मंत्री का बेसब्री से इंतजार करते रहे.