छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंडरिया में विधायक ममता चन्द्राकर ने फहराया तिरंगा

कवर्धा में बारिश के बीच शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुण्डा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में विधायक ममता चन्द्राकर ने तिरंगा फहराया. बारिश में भीगते हुए बच्चों ने प्रभात फेरी के रूप में स्वतंत्रता दिवस को लेकर लोगों को मैसेज दिया.

By

Published : Aug 15, 2022, 6:50 PM IST

Tricolor hoisted in Pandariya
पंडरिया में तिरंगा फहरा

कवर्धा:पूरे भारतवर्ष में आजादी की पर्व पूरे हर्षोल्लास से अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बारिश के बीच शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुण्डा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में विधायक ममता चन्द्राकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. विधायक ने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया. साथ ही प्रदेश की जनता को स्वतंत्रा दिवस आजादी पर्व की बधाई दी. वहीं, बच्चों और स्काउट गाइड द्वारा अतिथिगण को मार्च पास्ट कर सलामी दी गई.

यह भी पढ़ें:नक्सलगढ़ में लहराया तिरंगा, बस्तर के चांदामेटा में आजादी के बाद पहली बार फहरा तिरंगा

आन बान शान से फहराया तिरंगा:पंडरिया में आन बान शान से तिरंगा फहराया गया. विधायक ममता ममता चंद्राकर द्वारा मंच के माध्यम से भूपेश बघेल की संदेश को पढ़कर लोगों को सुनााया गया. इसके बाद संदेश के माध्यम से 75 मीटर स्वतंत्रा दिवस की बधाई देते हुए यह कहा कि वो दिन है, जब भारत को लंबे संघर्ष के बाद ब्रिटिश हुकूमत से छुटकारा मिला था. आज हम देशवासी आजादी की यह वर्षगांठ इसलिए मना पा रहे हैं. क्योंकि इस धरती के अनगिनत सपूत और वीरांगनाओं ने स्वतंत्रता को अपने लहू से सींचा है. उन्होंने मातृभूमि पर अपने प्राण न्योछावर किए.

यह भी पढ़ें:कांकेर में बारिश के कारण दीवार ढहने से पूरा परिवार खत्म

टॉपर बच्चों को किया सम्मानित:हमें उनकी कुर्बानी को नहीं भूलना चाहिए. सभी को भाईचारे से रहने की अपील की. वहीं जिले में टॉप टेन में आए हुए छात्रों को प्रमाणपत्र और शील्ड पुरस्कार देकर उज्जवल भविष्य की कामना की. स्कूली छात्र-छात्रों द्वारा प्रभात फेरी के रूप में गांव नगर का भ्रमण करते हुए सभी जगह ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया. इस पर्व में बच्चे बूढ़े जवान महिलाएं सभी पर्व को लेकर हर्षोल्लास के साथ मनाते नजर आए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details