छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: स्वतंत्रता दिवस पर विधायक ममता चंद्राकर ने किया ध्वजारोहण - विधायक ममता चंद्राकर

स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर पंडरिया की विधायक ममता चंद्राकर ने पांडातराई नगर के बाजार पारा स्थित गांधी चबूतरा में ध्वजारोहण किया.

mla-mamta-chandrakar-hoisted-the-flag
स्वतंत्रता दिवस पर विधायक ममता चंद्राकर ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Aug 15, 2020, 9:18 PM IST

कवर्धा: स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर प्रदेश भर में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुए. अवसर पर पंडरिया की विधायक ममता चंद्राकर ने पांडातराई नगर के बाजार पारा स्थित गांधी चबूतरा में ध्वजारोहण किया. नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक ममता चंद्राकर ने ध्वजारोहण कर गार्डन में पौधरोपण भी किया. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद, एल्डरमैन और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

पढ़ें:74वां स्वतंत्रता दिवस: लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 2 ईनामी समेत 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर

कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 संक्रमण के दौर में सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया है. बता दें पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न विभागों ने लॉकडाउन औऱ कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों की सेवा की है. जिसे देखते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. विधायक ममता चंद्राकर और नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ने ऐसे कर्मचारियों को सम्मानित किया है.

पढ़ें: जश्न-ए-आजादी : नक्सलगढ़ मारजुम में आजादी के बाद पहली बार फहरा तिरंगा, सरेंडर नक्सली भी हुए शामिल

प्रदेश भर में ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना संक्रमण के दौर को देखते हुए संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान CM बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, गुरू रुद्र कुमार समेत कई कैबिनेट मंत्रियों संसदीय सचिवों ने विभिन्न जिला स्तरीय कार्यक्रमों में ध्वजारोहण किया है. इस दौरा CM का पत्र भी पढ़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details