कवर्धाः कुकदूर इलाके में शक्रवार को जंगल में एक युवक की लाश पेड़ पर फांसी से लटकती मिली. मृतक युवक का नाम गोपाल श्याम बताया जा रहा है. परिजन के मुताबिक युवक चार दिनों से लापता था.
युवक की जंगल में लटकते मिली लाश मामला कुकदूर थाना क्षेत्र के वनांचल ग्राम चतरी गांव का है. जहां मृतक युवक रविवार की सुबह लकड़ी लाने के लिए जंगल जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजन युवक की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
पढ़ेंः-रायपुर : पेंशनबाड़ा के आदिवासी बालक छात्रावास में रैगिंग, सीनियर्स पर लगे गंभीर आरोप
शुक्रवार की सुबह गांव के कुछ लोग लकड़ी काटने जंगल की ओर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने रास्ते में पेड़ पर लटकी लाश देखी . ग्रामीणों ने जब लाश को पास जाकर देखा तो वह गोपाल की थी. उन्होंने फौरन इसकी सूचना मृतक के परिजन को दी. खबर मिलते ही पूरा गांव घटना स्थल पहुंच गया और पुलिस की मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.