कवर्धा: कवर्धा में अनेकों पर्यटन स्थल हैं. जैसे की भोरमदेव, चिल्फी घाटी, पीड़ा घाट.सरोधा दादर, सरोधा डैम. इनमें से एक रानी देहरा जल प्रपात भी है.mismanagement in Rani Dehra Waterfall kawardha जो कि मैकल पर्वत श्रृंखला की गोद में बसा हुआ है. वॉटरफॉल लगभग 50 फीट उपर से तीन स्टेप में झरने के रूप में नीचे गिरता है. जिसकी खूबसूरती लोगों का मन मोह लेती है. kawardha tourist places जिसे देखने दूर दूर से सैलानी आते हैं. पूरे साल लोगों का यहां आना लगा रहता है. खासकर नये साल में पिकनिक मनाने बड़ी संख्या मे लोग यहां पहुंच रहे हैं. kawardha news update लेकिन पर्यटकों की सुरक्षा का यहां कोई इन्तजाम नहीं है.
कैसे पहुंचते हैं रानी देहरा:रानी देहरा जाने के लिए रायपुर जवबलपुर नेशनल हाईवे से आना पड़ता है. यह जलप्रपात बोड़ला ब्लॉक से पांच किलोमीटर दूर स्थित है. आप 10 किलोमीटर जंगल के रास्ते से होकर पक्की-कच्ची मार्ग में नाला पार कर पहुंच सकते हैं. जल प्रपात तक पहुंचने के लिए दो किलोमीटर पैदल पहाड़ चढ़़ कर पहुंचना होता है. mismanagement in Rani Dehra Waterfall kawardha पहाड़ में पैदल चलने के दौरान एक तरफ 70 फीट गहरी खाई और दूसरे तरफ पहाड़ दोनों के बीच बहुत ही सावधानी से गुजरना पड़ता है.
कुछ जगहों पर सुरक्षा घेरा भी नहीं:वॉटरफॉल में कुछ जगहों पर सुरक्षा घेरा भी नहीं है. लगभग 70 फीट ऊपर से गिरती पानी की धारा कल कल शोर मचाती है. इस झरना को देख आपकी थकाम दूर हो जाएगी. kawardha tourist places में लोग जब वॉटरफॉल देखते हैं तो उनकी आखें खुली की खुली रह जाती है. mismanagement in Rani Dehra Waterfall kawardha लेकिन शासन और प्रशासन की उदासीनता के चलते इसे सही पहचान नहीं मिल पा रही है. झरना में कुछ लोग नहाते भी है. वहीं कुछ शरारती तत्व झरना को उपर से देखने या फोटो खिंचाने चढ़़ जाते है. जो कि बहुत ही खतरनाक है. चट्टान में पानी के कारण काई जमी होती है. kawardha news update ऊपर चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया तो किसी का भी बचना नामुमकिन है. जंगल के बीच में होने के कारण यहां मोबाइल का नेटवर्क भी काम नहीं करता. इसलिए तत्काल मदद पाना भी संभव नहीं है.