कवर्धा: नगर में दुष्कर्म का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नाबालिग से शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया था. पुलिस ने आरोपी के घर से नाबालिग को पकड़कर परिजनों को सौंप दिया है.
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोचा - Minor raped
पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपनी जाल में फंसाया था.
24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल, पूरा मामला पंडरिया थाने क्षेत्र का है, जहां नाबलिग के पिता ने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज की थी और आनन-फानन में खोजबीन शुरू कर दी थी. पंडरिया पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी की पतासाजी में लगी थी. पुलिस ने आरोपी दिनेश साहू के घर धावा बोलकर नाबालिग को बरामद किया है.
Last Updated : Feb 10, 2020, 1:54 PM IST