कवर्धा: जिले में दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लगभग हर दूसरे दिन आधी आबादी से अनाचार की घटनाएं सामने आ रही है. फिर चाहे वो नाबालिग हो, युवती या फिर महिला. जिले में कोई भी सुरक्षित नहीं है. सिटी कोतवाली थाने में अप्रैल के महीने में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर विभिन्न धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
कब हुई घटना:घटना 14 अप्रैल की है. तड़के सुबह 4 बजे नाबालिग शौच के लिए अपने घर के पीछे मैदान पर जा रही थी. इसी दौरान मोहल्ले का ही एक युवक पीछे से आया और नाबालिग का मुंह बंद कर धमकी देते हुए कोने में ले गया और लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने नाबालिग को किसी को भी घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इस धमकी से नाबालिग डर गई और घरवालों को घटना के बारे में नहीं बताया. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था.