कवर्धा: जिले में कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने रातो-रात 25 ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं. शाम तक 60 और ऑक्सीजन सिलेंडर भेजने की बात कही जा रही है. इन ऑक्सीजन सिलेंडर को कवर्धा के कांग्रेस भवन से दिया जा रहा है.
मंत्री ने भेजे ऑक्सीजन सिलेंडर कवर्धा जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शहर के निजी अस्पताल समेत सरकारी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की कमी हो गई है. ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है. जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल गिरता जा रहा है, उनका इलाज बिना ऑक्सीजन के संभव हीं नहीं है. ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के चलते मरीजों को इलाज में परेशानी हो रही है.
रातो रात भेजे ऑक्सीजन सिलेंडर
इस बात की खबर मिलते ही मंत्री मोहम्मद अकबर ने तत्काल 25 सिलेंडर रायपुर से रावाना किया. मंत्री ने शहर अध्यक्ष मोहित महेश्वरी को फोन कर सूचना देते हुए कांग्रेस कार्यलय में सिलेंडरों को खाली कराने को कहा. साथ ही जिले में मरीजों के बेहतर इलाज को लेकर किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल सूचना देने को कहा. साथ ही सोमवार शाम तक 60 और सिलेंडर उपलब्ध करने का आश्वासन दिया है.
लोगों को मिली राहत
क्षेत्रीय विधायक और केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में थे. इसके बावजूद मंत्री बीमार होते हुए भी अपने क्षेत्र के जनता की मदद करने में लगे हुए हैं. जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत के बाद 25 सिलेंडर मिलने से जिले को कुछ राहत मिली है. अब लोगों को ऑक्सीजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. लोगों का बेहतर इलाज हो सकेगा.