कवर्धा : कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक मोहम्मद अकबर ने जिले के 80 स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन, आवास जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहे. इस दौरान मंत्री ने लोहारा नगर पंचायत में पटेल समाज के लिए सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया. फिर कवर्धा मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के सभागार में 11 करोड़ रुपये की लागत से 80 ग्राम पंचायतों में प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष बनने स्वीकृति पत्र प्रदान की है. वहीं बोड़ला नगर पंचायत में 06 महिलाओं को बिहान योजना अंतर्गत ई-रिक्शा प्रदान किया गया है.
80 गांवों के स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष के लिए मंत्री ने दिये 11 करोड़, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा जिले के 80 स्कूलों में अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है.
मंत्री मोहम्मद अकबर ने दिए 11 करोड़
ये भी पढ़ें-कर्मचारियों को झटका, EPFO ने पीएफ की ब्याज दरों में कटौती की
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि जिले के सरपंच और सचिवों ने कुछ दिनों पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष बनाने की मांग की थी. इसके बाद 80 ग्राम पंचायत के सरपंचों को बुलाकर 11-11 लाख रुपये की राशि का वर्कऑर्डर सीधे उनके हाथ में दिया गया है. इससे निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. बारिश से पहले बच्चों को इसका लाभ मिल सकेगा.
Last Updated : Mar 27, 2022, 4:58 PM IST