कवर्धा :जिले के प्रभारी मंत्री सह कैबिनेट मंत्री (73rd Republic Day Celebration) टीएस सिंहदेव ने कबीरधाम के पीजी कॉलेज ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. इस दौरान लोगों में खासा उत्साह देखा गया.
minister Incharge TS Singhdev hoisted flag in Kawardha : कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया ध्वजारोहण - छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें
minister Incharge TS Singhdev hoisted flag in Kawardha : कवर्धा में राष्ट्रीय उत्सव गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. यहां प्रभारी सह स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने झंडोत्तोलन किया.
![minister Incharge TS Singhdev hoisted flag in Kawardha : कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया ध्वजारोहण minister Incharge TS Singhdev hoisted flag in Kawardha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14285108-thumbnail-3x2-imjpg.jpg)
कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया ध्वजारोहण
लोगों तक पहुंचाया सीएम का संदेश
कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में कबीरधाम के प्रभारी मंत्री सह छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने झंडोत्तोलन किया. कोरोना प्रोटोकॉल के कारण किसा प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियों का आयोजन नहीं हुआ. राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद मंत्री ने लोगों तक मुख्यमंत्री का संदेश पहुंचाया.