छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा: मंत्री अनिला भेड़िया और मोहम्मद अकबर ने ली समीक्षा बैठक, दिए गए कई निर्देश - मंत्री अनिला भेड़िया

कवर्धा जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया औ कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने जिले के सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली है. बैठक में कोरोना संक्रमण सहित अन्य कई विषयों पर चर्चा की गई और उचित दिशा-निर्देश दिए.

Anila bhediya and Mohammed Akbar took meeting
अनिला भेड़िया और मोहम्मद अकबर ने ली बैठक

By

Published : Jun 3, 2020, 9:44 AM IST

कवर्धा: मंगलवार को कवर्धा विधायक और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर और जिला के प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया एक दिवसीय कवर्धा प्रवास पर रहे. इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक ली. इस दौरान कोविड-19 के रोकथाम और मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की गई.

अनिला भेड़िया और मोहम्मद अकबर ने ली बैठक

जिले के समाजिक संगठन और अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष मे 2 करोड़ 90 लाख रुपये राशि भेजी थी, इसके लिए जिले वासियों का प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने अभार व्यक्त किया. वहीं रोजगार गांरटी योजना की भी समीक्षा की गई. साथ ही देश के अन्य राज्यों के रेड और ऑरेंज जोन से आने वाले श्रमिकों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए.

बैठक में शामिल हुए सभी अधिकारी

50 बिस्तर कोविड अस्पताल के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश

प्रभारी मंत्री ने जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिला अस्पताल में तत्काल फीवर क्लीनिक बनाने के लिए 5 लाख रुपए मंजूरी की दी. साथ ही 50 बिस्तर कोविड अस्पताल बनाने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए.

मनरेगा में दिलाया जाए रोजगार

मंत्री मोहम्मद अकबर ने प्रवासी श्रमिकों की विस्तृत जानकारी ली. प्रवासी श्रमिकों के क्वॉरेंटाइन अवधि समाप्त होते ही डॉक्टर्स से सलाह लेकर उनके घर लौटते के बाद श्रमिकों को गांव स्तर पर मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में आवास कार्यों में लगे अनाधिकृत व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज करें.

पढ़ें-कवर्धा: पंडरिया जनपद पंचायत CEO बीना दीक्षित ने संभाला पदभार

विशेष जांच कर की जाए कार्रवाई

जिले के बोड़ला ब्लॉक के वनांचल क्षेत्रों की आवास योजना, रेडी टू ईट और उचित मूल्य की दुकानों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को विशेष जांच कर दोषी पर नियामानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही आवास योजना, रेडी टू ईट और उचित मूल्य की दुकानों की विषेश निगरानी रखने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details