कवर्धा:कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर गुरुवार को कवर्धा दौरा पर रहे. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका के चेक वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में प्रभावित हुए लोगों को चेक बांटा.
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने लॉकडाउन में प्रभावित ठेला और फूटकर व्यापारियों को बांटा चेक कवर्धा विधायक और वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कवर्धा नगर पालिका के चेक वितरण कार्यक्रम में शिरकत की. साथ ही कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में प्रभावित ठेला-गुमटी और 275 फूटकर व्यापारियों को 13 लाख 75 हजार विधायक निधी से पांच-पांच हजार रुपये का चेक वितरण किया.
चेक देते मंत्री मोहम्मद अकबर कवर्धा में रखा गया था चेक वितरण कार्यक्रम
चेक वितरण कार्यक्रम के बाद मंत्री अकबर ने लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं, जिसके बाद तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्याओं को निराकरण करने के आदेश दिए. मंत्री मोहम्मद अकबर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जिले में बोर खनन पर लगे प्रतिबंध को अब हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब जिले के लोगों को बोर खनन करने के लिए किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में जिन लोगों को जमीन का पट्टा नहीं बना है. उनका भी सर्वे कर कब्जा भूमि का सरकारी पट्टा बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
पढ़ें:लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ में बनाए गए 73 हजार से ज्यादा राशन कार्ड
बता दें, कोरोना के कारण किए गए लॉकडाउन में कई लोगों के काम छिन गए हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान ठेला और फूटकर व्यापारियों को भी दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी, जिसके कारण उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ गई थी, क्योंकि ठेला वाले भी रोज कमाकर उसी से अपना और परिवार का पेट पालते थे. इसी को देखते हुए कवर्धा नगर पालिका में 5-5 हजार देकर उनकी आर्थिक सहयोग करने की कोशिश की गई है. चेक पाकर ठेला और फूटकर व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ ही नगर पालिका के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है.