कवर्धा :पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत माकरी में रविवार को लगभग 200 प्रवासी मजदूर लौटे. सभी प्रवासी मजदूर जम्मू कश्मीर से वापस लौटे हैं. श्रमिकों के लौटने से गांववाले डरे हुए हैंं. एहतियात के तौर पर सभी को उनके परिवार सहित गांव के स्कूल भवनों में क्वॉरेंटाइन किया गया है.वहीं अभी भी दूसरे प्रदेशों से मजदूरों का आना जारी है.
जम्मू-कश्मीर से वापस लौटे मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण पिछले दो-तीन महीने से फैक्ट्रियां बंद हैं, जिसकी वजह से उनके सामने रोजगार, राशन और रहने जैसी बहुत सी परेशानियां खड़ी हो गई थीं. उन्होंने बताया कि कभी-कभी कुछ राहत लोगों से मिल जाती थी, जिससे एक-दो दिन का गुजरा हो जाता था. मजदूरों ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए कई बार फरियाद की लेकिन कुछ नहीं हुआ. ट्रेन चालू होने के बाद वे सभी गांव लौट पाएं हैं. वहीं अब उनका कहना है कि दोबार दूसरे राज्य में काम करने नहीं जाएंगे.