कवर्धा: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. ऐसे में कई इलाकों में लोगों की लापरवाही देखी जा रही है. हालांकि कई जगहों पर लोगों ने जागरूकता की मिसाल भी पेश की है. इसका एक उदाहरण पंडरिया नगर पंचायत में देखने को मिला. यहां कवर्धा, मुंगेली, बिलासपुर और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाला पंडरिया का मुख्य चौक सुनसान हो गया है. यहां के व्यापारियों ने बिना प्रशासन के आदेश ही अपनी दुकानें कुछ दिनों के लिए बंद कर दी है.
दरअसल पंडरिया में 2 सैलून संचालकों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा था. इस दौरान खुद से 40 लोग सामने आए हैं. लेकिन 100 से ज्यादा लोगों के संपर्क में आने का अनुमान लगाया जा रहा है. आसपास के अन्य गांव के लोगों के भी सैलून आने का अंदाजा लगाया जा रहा है. प्रशासन फिलहाल सभी का पता लगा रहा है.
पढ़ें:धमतरी: 10 साल की तुलना में 100 मिली मीटर ज्यादा बारिश, गंगरेल डैम में 19 टीएमसी पानी का भराव